Centered Image

News

चैंपियंस ट्रॉफी: दूसरा सेमीफाइनल, न्यूज़ीलैड ने साउथ अफ्रीका को दिया 363 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान के लाहौर में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैड ने साउथ अफ्रीका के सामने 363 रन का लक्ष्य रखा है.
इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड की तरफ से ओपनर रचिन रविंद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली है. 
न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने भी शतक जड़ा और दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की. केन विलियम्सन 102 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की आतिशी बल्लेबाज़ी यहीं नहीं रुकी. डेरिल मिचेल ने भी 49 रनों की पारी खेली और छठे नंबर पर उतरे ग्लेन फिलिप्स ने भी अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए. 
साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 72 देकर तीन विकेट झटके.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंच चुका है.
इस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और आज के सेमीफ़ाइनल की विजेता टीम के बीच मुक़ाबला होगा. 

About Us


Registration Certificate Niti Aayog Certificate Certificate E-Anudaan Deed of Trust Pen Card 80G Certificate 12A Certificate  WELCOME TO OUR NGO A beacon of hope and change dedicated to making a...
Read More